33 केवी सब-स्टेशन का भूमि पूजन, राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव बाखली में पावर हाउस की रखी नींव

By: Jan 20th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता — पिहोवा

जनवरी राज्य मंत्री संदीप सिंह ने गांव बाखली में नए बनने जा रहे 33 केवी बिजली सब-स्टेशन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। विधिवत रूप से पावर हाउस की नींव रखते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि लगभग तीन एकड़ में बनने जा रहे इस पावर हाउस से आसपास के कई गांवों को फायदा होगा। लक्ष्य है कि एक वर्ष के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाए। इस पर लगभग चार करोड़ 75 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। राज्य मंत्री संदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सत्ता में आते ही सबसे पहले काम प्रदेश के प्रत्येक गांव को 24 घंटे बिजली देने का किया। उन्होंने जगमग योजना के जरिए हर घर तक 24 घंटे बिजली पहुंचाई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के प्रयास से लोगों में जागरूकता आई और बिजली चोरी की घटनाओं में कमी होकर सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हुई।

राज्य मंत्री ने बताया कि कृषि क्षेत्र में बिजली उपलब्ध कराने के लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने किसानों के लिए नए ट्यूबवेल कनेक्शन जारी पर बताया कि 2021 तक पिहोवा हलके से लगभग 1413 किसानों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिसमें 703 ग्रामीण बिजली कार्यालय 447 शहरी कार्यालय और 263 आवेदन इस्माईलाबाद कार्यालय में प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग इन सभी आवेदकों को नए कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया शुरू की हुई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव के एक किलोमीटर की परिधि में स्थित डेरों में बिजली की 24 घंटे की लाइन पहुंचाने के लिए भी योजना भी शुरू की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App