दस हजार रिश्वत लेते पकड़ा, विजिलेंस ब्यूरो ने सहकारिता विभाग का सीनियर सहायक किया काबू

By: Jan 14th, 2024 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भृष्टाचार विरुद्ध चलाए अभियान दौरान सहायक रजिस्ट्रार पंजाब सहकारिता विभाग, खरड़, जिला साहिबजादा अजीत सिंह नगर के दफ्तर में तैनात सीनियर सहायक रजिंदर सिंह को 10, 000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी वक्ता ने बताया कि उपरोक्त दोषी मुलाजि़म रजिन्दर सिंहए निवासी गार्डन कालोनी, खरड़ को शिकायतकर्ता जसपाल सिंह निवासी गाँव बगिंडी, तहसील खरड़ द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है जो कि गांव सियोंक, तहसील खरड़ की दूध इकत्तरन सोसायटी में सचिव के तौर पर काम कर रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके दोष लगाया कि उक्त मुलजिम रजिन्दर सिंह गाँव सियोंक की उक्त दूध इकत्तरन सोसायटी की चुनाव सम्बन्धित फाइल क्लीयर करने बदले 10 000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था, जो कि उसके दफ्तर में विचार है। वक्ता ने आगे बताया कि विजिलेंस ब्यूरो के उडऩ दस्ता यूनिट ने इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद जाल बिछाया और उक्त आरोपी कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 10000 रुपए की रिश्वत लेते मौके पर ही काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंधी उक्त कर्मचारी खिलाफ थाना उडन दस्ता- 1 पंजाब, एसएएस नगर में भृष्टाचार रोकू कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App