चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद HC पहुंचा, चुनाव छह फरवरी को करवाने के डीसी के आदेशों को चुनौती, सुनवाई आज

By: Jan 20th, 2024 12:06 am

मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव छह फरवरी को करवाने के डीसी के आदेशों को दी चुनौती, सुनवाई आज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ शहर के मेयर के चुनाव को लेकर सियासत का महौल पूरी तरह से गर्म है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद एक बार फिर हाई कोर्ट में पहुंच गया है। मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के छह फरवरी को चुनाव करवाने के डीसी के आदेशों को चुनौती दी गई है। इस मामले में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा की तरफ से याचिका दायर की गई है। उन्होंने चंडीगढ़ डीसी की तरफ से छह फरवरी को चुनाव करवाए जाने के फैसले को चुनौती दी है। साथ ही मांग की है कि पहल के आधार पर चुनाव करवाए जाएं। इनके वकील फैरी सोफ्त ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि केस की सुनवाई आज ही हो। हाई कोर्ट ने इस मांग को अस्वीकार करते हुए सुनवाई शनिवार को तय की है। उन्होंने मांग की है कि यह चुनाव अदालत की निगरानी में हो। हाई कोर्ट शनिवार सुबह इस याचिका पर सुनवाई करेगी और बीते दिन चुनाव प्रक्रिया को टालने को लेकर शुक्रवार सुबह एक बार फिर में शनिंग कर इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग की गई। हाई कोर्ट ने कल सुनवाई किया जाना तय किया है।

चुनाव स्थगित करने के खिलाफ गुरुवार को दायर याचिका पर 23 जनवरी को सुनवाई होनी है। दरअसल चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव गुरुवार को मतदान से कुछ देर पहले टाल दिया गया था। सुबह 11 बजे मतदान शुरू होना था, लेकिन आधा घंटा पहले ही एक आदेश जारी कर कहा गया कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह की तबीयत खराब हो गई है। डीसी ने शाम को आदेश जारी कर चुनाव की नई तिथि छह फरवरी घोषित कर दी। मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पहली बार गठबंधन कर भाजपा के खिलाफ ताल ठोकी है। गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार टीटा और भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर के बीच मेयर पद पर मुकाबला था। वर्तमान में गठबंधन के पास 20 वोट हैं जबकि भाजपा के पास 15। कोई उलटफेर नहीं होता, तो गठबंधन का मेयर बनना तय था। मेयर चुनाव टालने के एलान से आप और कांग्रेस के सभी पार्षद आग बबूला हो उठे। सभी ने नारेबाजी करते हुए कहा कि भाजपा देश से चुनाव खत्म करना चाहती है। यह उदाहरण है कि भाजपा अगर कहीं भी हार रही होगी तो वह चुनाव ही नहीं करवाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App