जेसीबी से स्कोडी खड्ड की सफाई

By: Jan 1st, 2024 12:14 am

बार-बार शिकायतों के बाद निगम ने चलाया अभियान, लोगों ने ली राहत की सांस

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
मंडी के स्कोडी खड्ड में फेंके कूड़े से अब लोगों को निजात मिल गई है। रविवार को नगर निगम मंडी द्वारा खड्ड में जेसीबी उतारी गई और खड्ड में पड़ी गंदगी को साफ कि या गया। यहां हालात इतने खस्ता थे कि आते जाते राहगीरों को मुंह पे रूमाल रखकर चलना पड़ता था। साथ लगते जल शक्ति विभाग के शिकायत कक्ष में भी लोगों का बैठना तक मुश्किल हो गया था। स्थानीय लोगों द्वारा भी बार बार निगम के पास शिकायतें आ रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम मंडी ने जेसीबी मशीन खड्ड में उतारी और खड्ड में जमा हुई गंदगी को साफ किया गया। स्कोडी पुल के समीप खड्ड में चट्टानों के कारण सफाई करने में अवरोध हो रहा था।

इन स्थानों पर पानी जमा हो गया था जहां लेबर द्वारा कार्य नहीं किया जा सकता था। इसके लिए मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि खड्ड में चट्टानों या किसी अन्य अवरोध को हटाया जा सके। इस दौरान पार्षद नेहा वर्धन, सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया और अन्य निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। सफाई निरीक्षक सतीश गुलेरिया ने बताया कि निगम के पास बार-बार शिकायतें आ रही थी। जिसके समाधान के लिए निगम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। इसके अलावा नगर निगम की टीम द्वारा शहर में गस्त जारी है, जिसके दौरान रेहड़ी फ हड़ी या अन्य किसी भी प्रकार के अवरोध को दुरुस्त करवाया जा रहा है। रविवार को शहर में निगम के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया और अवैध रूप से लगाई गई दुकानों, रेहडिय़ों का निरीक्षण किया। सतीश गुलेरिया ने बताया कि निगम के आदेशानुसार शहर का औचक निरीक्षण जारी रहेगा और नगर निगम मंडी को स्वच्छ और सुदंर बनाए रखने के लिए कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App