पंचकूला में कांग्रेस ने बनाई रणनीति, प्रदीप चौधरी बोले, मनमुटाव मिटाकर पार्टी के लिए एकजुट होकर करें काम

By: Jan 6th, 2024 12:06 am

विधायक प्रदीप चौधरी बोले, मनमुटाव मिटाकर पार्टी के लिए एकजुट होकर करें काम

कार्यालय संवाददाता — कालका

कांग्रेस पार्टी के कालका हलका के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग पंचकूला में आयोजित हुई, जिसमें पिंजौर, कालका, रायतन, दून, मोरनी, रायपुररानी और बरवाला क्षेत्र से सेंकड़ों पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मीटिंग में विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि सभी साथी आपसी मनमुटाव मिटा कर काम करें। नया साल है और एक नई शुरुआत के साथ बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है। आयोजित मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव रखें। इस दौरान आगामी चुनावों को लेकर भी रणनीति बनाई और सुझाव आए के बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा काम किया जाए। कांग्रेस पार्टी के प्रति लोग जुड़ रहे हैं। ऐसे में नए लोगों को पार्टी से जोडऩे पर भी बात हुई है। कई कार्यकर्ताओं ने यह भी सुझाव दिया कि आज बीजेपी के प्रति लोगों में गहरी नाराजगी है और ऐसे में जनता कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रही है और इन तमाम चीजों के ऊपर विशेष तौर पर काम करना होगा।

ताकि लोग पार्टी की नीतियों से जुड़ सके। आयोजित मीटिंग में पार्टी के दिए गए सुझावों पर जल्द से जल्द काम करने की बात कही गई है, जिसमें खासकर बूथ पर यूथ और महिलाओं की भागेदारी बढ़ाने पर जोर दिया है। मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि मीटिंग में जो भी सुझाव दिए गए हैं, उनके ऊपर गहराई के साथ काम किया जाएगा और आने वाले चुनाव को लेकर और भी ज्यादा मजबूत रणनीति बनाई जाएगी। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने बहुत अहम अहम सुझाव दिए हैं। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज बीजेपी की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सरकार लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और आज सरकार अपनी हर योजना में फेल साबित हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App