कृषि भवन का निर्माण अंतिम चरण में

By: Jan 20th, 2024 12:45 am

उपनिदेशक कार्यालय को फरवरी मेें नए भवन में शिफ्ट करने की जगी उम्मीद
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
जिला कृषि विभाग को आखिर लंबे इंतजार बाद अब नया भवन जल्द मिलने की उम्मीद जगी है। फरवरी माह के अंत तक जिला कृषि उपनिदेशक कार्यालय अपने नए भवन में शिफ्ट हो सकता है। विभाग के अधिकारियों का कहना है नए भवन का कार्य अंतिम चरण में है और इन दिनों भवन की फिनिशिंग का कार्य चल रहा है, जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद कृषि निदेशालय से शीघ्र कृषि उपनिदेशक कार्यालय नए भवन में शिफ्ट करने के आदेश जारी हो सकते हैं। कालका-शिमला फोरलेन पर चंबाघाट के समीप बन रहे जिला कृषि विभाग कार्यालय का कार्य बीते एक साल से चल रहा है। इसके चलते विभाग को निजी भवन का हजारों रुपए किराया देना पड़ रहा है। पहले इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए मार्च 2023 का समय कृषि विभाग को दिया था।

लेकिन टेंडर प्रक्रिया में देरी के चलते काम लटक गया था। भवन के बनने के बाद अब विभाग को लाखों रुपए का किराया बचेगा। तो वहीं जिला के किसानों, कर्मचारियों को भी सुविधा मिलेगी। करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह पांच मंजिला यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस भवन में जहां जिला कृषि उपनिदेशक कार्यालय तो होगा ही वहीं किसानों के प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग हाल का निर्माण भी किया गया है। इस संदर्भ में जिला कृषि अधिकारी डा. सीमा ने कहा कि विभाग के नए भवन का कार्य फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। इन दिनों भवन निर्माण के अंतिम चरण का कार्य चल रहा है। इसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेश आने के बाद कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App