CUET PG की Registration Date बढ़ाई, अब इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

By: Jan 25th, 2024 10:12 pm

एजेंसियां— नई दिल्ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस (सीयूईटी पीजी) 2024 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने उन उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया था। एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब 31 जनवरी 2024 तक सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनटीए ने बताया कि उम्मीदवार और स्टेकहोल्डर्स रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद उम्मीदवारों को 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है।

इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 जनवरी तक ही थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करने के लिए 01 फरवरी, 2024 तक समय दिया गया है। इसके अलावा एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 27 से 29 जनवरी के बजाय अब 02 से 04 फरवरी 2024 रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट श्च पर जाएं। लिंक पर क्लिक करें और जरूरी निर्देशों को पढ़ें। रजिस्ट्रेशन के बाद जेनरेट हुए क्रेडेंशिल्स की मदद से लॉग इन करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करेंआगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App