तेजधार हथियार से काटा अपना ही गला

By: Jan 12th, 2024 12:45 am

रिवालसर के हवानी गांव में जानलेवा हरकत से युवक लहूलुहान

निजी संवाददाता- रिवालसर
बल्ह थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत रिवालसर के हवानी गांव में एक 32 वर्षीय युवक ने तेज धार हथियार से अपने गले को चोट पहुंचा कर लहूलुहान हो गया। घटना के दौरान युवक बुरी तरह से घायल होकर छटपटाने लगा। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे चिकित्सक सहायता के लिए नागरिक अस्पताल रिवालसर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जरूरी चिकित्सक सहायता के लिए श्री लाल बहादुर मेडिकल कालेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार प्रात: 8 बजे के करीब की है। बताया गया है कि युवक नशा शराब का आदि है। गुरुवार प्रात: उसने अपने हाथ मे एक तेज धार हथियार पकड़ा हुआ था तथा अपने हाथ को इधर-उधर लहरा रहा था कि अचानक हथियार से उसका गला कट गया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी देवराज ने बताया कि स्थानीय पुलिस घटना को लेकर तहकीकात कर रही है।

बाइक की टक्कर से जीजा-साला घायल, ड्राइवर फरार

स्टाफ रिपेार्टर- सुंदरनगर
पुलिस थाना धनोटू के महादेव में सडक़ किनारे खड़े जीजा-साला को बाइक चालक द्वारा टक्कर घायल कर मौके से बाइक छोड़ फरार होने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। हादसे में घायल जीजा-साला की शिकायत पर धनोटू पुलिस ने बाइक चालक के विरुद्ध लापरवाही,तेज रफ्तारी और गलत तरीके से बाइक चलाने को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ओम राज निवासी गांव धनोटी डाकघर सामरा तहसील टिक्कर जिला शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 10 जनवरी को वह अपने साला राजेंद्र निवासी गांव बलोग घाटी डाकघर थरोला तहसील कोटखाई जिला शिमला महादेव में धनोटू जयदेवी पक्की सडक़ के सामने खड़े थे तो उसी समय साढ़े 9 बजे के करीब धनोटू की तरफ से एक मोटरसाइकिल जयदेवी की तरफ आई और इसे व राजेंद्र को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक अकेला ही सवार था व बाइक चालक ने हादसे के बाद मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों के इकठ्ठा होने पर अपनी बाइक घटनास्थल पर छोडक़र भाग गया। यह सडक़ हादसा चालक के द्वारा अपनी इस मोटरसाइकिल को तेज रफ्तारी, गलत दिशा व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App