कौहण-रंघोड सडक़ से हटेगा मलबा

By: Jan 11th, 2024 12:54 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपने के बाद हरकत में आया विभाग, लोगों ने ली राहत की सांस

निजी संवाददाता- सरकाघाट
‘दिव्य हिमाचल’ में प्रभावी ढंग से छपी खबर बरसात में ढही सडक़ की नहीं हुई मरम्मत को लेकर लोक निर्माण विभाग तुरंत हरकत में आ गया और छह माह पूर्व बरसात बंद हुई कौहण -रंघोड सडक़ की मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। सडक़ का कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में खु़शी की लहर है। ग्रामीणों सहित वार्ड पार्षद मधुसूदन ने लोक निर्माण विभाग व विधायक का अभार व्यक्त किया है। बता दें कि उपमंडल धर्मपुर के अंतर्गत आने वाली भ्राडी- रोषो वाया कौहण- रंघोड धनराशि संपर्क सडक़ छह माह पूर्व हुई भारी बरसात में लैंड स्लाइडिंग होने से पूरी तरह टूट चूकी थी। जिससे कौहण रंघोड गांव के करीब एक दर्जन परिवारों की दिक्कतेंं बढ़ गई थी। न इस गांव के लिए एंबुलेंस ही जा पाती थी न ही गैस की सप्लाई। अगर कोई बीमार हो जाए तो मरीज को पीठ पर या पालकी में मेन सडक़ तक लाना पड़ता था। स्थानीय पंचायत पिपली भ्राडी के गांव कौहण के पार्षद मधूसुदन, ओम चंद, रूप लाल, कलां देवी, सुनीता देवी, धर्मपाल, पिंगला देवी, रजनी देवी, केहर सिंह, रिता देवी आदि ने विभाग के अधिकारियों व विधायक का अभार प्रकट किया है।

क्या बोले पीडब्ल्यूडी के अधिकारी
लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशाषी अभियंता ई. राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन मंगलवार को ही स्पॉट पर भेज दी थी और सडक़ को खोलने का कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App