शोध आलेख लेखन, प्रकाशन पर की चर्चा

By: Jan 20th, 2024 12:55 am

बद्दी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने किया आयोजन, दो दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम में संभावनाओं पर मंथन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
बद्दी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने अनुसंधान लेखन और प्रकाशन पर दो दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। संकाय विकास कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर तेजिंदर पाल सिंह, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर सर्बजीत सिंह, बद्दी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रोफेसर अरुण कांत पैनोली ने बिशेष तौर पर शिरकत की। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रोफेसर अरुण कांत पेनोली ने अपने संबोधन में कहा कि इस संकाय विकास कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिष्ठित जर्नल में शोध लेखन और प्रकाशन नैतिकता में हालिया अपडेट डेटा के बारे में संकाय सदस्यों को अपडेट करना है। इससे संकाय सदस्यों को शोध लेखन में अपना ज्ञान बढ़ाने और संभावनाओं, एबीडीसी जर्नल जैसी प्रतिष्ठित पत्रिका में शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए आवश्यक प्रकाशन नैतिकता को समझने में मदद मिलेगी। संकाय विकास कार्यक्रम को दो दिनों में बांटा गया है।

पहले दिन प्रोफेसर सरबजीत सिंह और प्रोफेसर अरुण कांत पेनोली ने व्याखयान दिया और शोध लेखों का परिचय, समीक्षा पत्र लिखने के लिए प्रभावी साहित्य समीक्षा और शोध समस्या लिखते समय शोध समस्या विवरण कैसे लिखें इस संर्दभ में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में उपयोग के लिए रीपर्च के दायरे को विकसित करने में भी मदद मिल सकती है। दूसरे दिन प्रोफेसर तेजिंदर पाल सिंह अपने शोध पत्र के लिए सही जर्नल का चयन कैसे करें, शोध में नैतिक विचार और अपने शोध पत्र के उद्धरण कैसे बढ़ाएं विषय पर संबोधित करेंगे। संकाय विकास कार्यक्रम में बद्दी विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के 50 संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पूजा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा जबकि संकाय विकास कार्यक्रम में प्रोफेसर खुशमीत कुमार, रजिस्ट्रार, कुलाधिपति के सलाहकार प्रोफेसर टीआर भारद्वाज, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के सभी संकाय सदस्य और विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूल उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App