चलती बस में ड्राइवर हुआ बेसुध, भनवाड़ गलू में बिगड़ी एचआरटीसी के चालक की तबीयत

By: Jan 1st, 2024 12:15 am

 हैंड ब्रेक लगा बचाई सवारियों की जान

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
एचआरटीसी सुंदरनगर की सुंदरनगर से वाया दरोडाधार भनवाड़ बोबर रूट पर रविवार सुबह सवा दस बजे चलने वाली निगम की बस भनवाड़ गलू के पास एकाएक बस के चालक योगराज की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद बेहोश होकर लुढक़ जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि चालक ने बेसुध होने से पूर्व बस की एकदम से हैंड ब्रेक लगा दी और बस एकदम से खड़ी हो गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस को एकदम से जोरदार ब्रेक लगने से सवारियों में अफरा तफ री मच गई और बस के परिचालक भूपेंद्र ने चालक के पास पहुंचकर बस को बंद किया और बस के परिचालक का दरवाजा खोला और सवारियों की मदद से बेसुध चालक को सीट से उठाकर बस से बाहर निकाला और उसकी छाती को दबाया और आनन फानन में एक निजी वाहन में चालक को डालकर उपचार के लिए सिविल सुंदरनगर हॉस्पिटल पहुंचाया। चालक की तबीयत खराब होने की सूचना परिचालक ने एचआरटीसी सुंदरनगर के अड्डा प्रभारी को दी गई।

जिसपर प्रबंधन की ओर से दूसरे चालक को मौके पर पहुंच बस को सुंदरनगर रूट पर लाया गया। एचआरटीसी सुंदरनगर के अड्डा प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया कि रविवार सुबह भनवाड़ रूट पर चलने वाली बस के चालक का अचानक बीपी बढऩे के साथ तबीयत बिगडऩे पर बेसुध होने उपरांत उसका सिविल अस्पताल में उपचार करवाया गया है, चालक अब सुरक्षित है। रूट पर अन्य ड्राइवर को मौके पर भेज बस को निर्धारित रूट पर चलाकर सुंदरनगर लाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App