शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए स्थापित किए 24 अस्थाई केंद्र, फुल डिटेल जानने के लिए पढ़ें खबर

By: Jan 2nd, 2024 10:34 pm

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा दो कक्षा की नियमित परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 24 अस्थायी तौर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें मैट्रिक व जमा दो के लिए चंबा में हिल मॉडन स्कूल भद्रम, महार्षि दयानंद आदर्श विद्यालय चंबा, परमाउंट स्कूल किहर, टीने टोटस प्ले स्कूल चंबा, किडस इंटरनेशनल स्कूल सुलतानपुर, हमीरपुर में न्यू बराइट सन मॉडल स्कूल बरसार, द मैग्रेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर, हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर, के की स्कूल हमीरपुर, कांगड़ा लिटल फलोवर पब्लिक स्कूल धान, प्रयास पब्लिक स्कूल घटोट, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल थेहर, कुल्लू के गोडस वेली पब्लिक स्कूल गदागुसेन, मंडी में अलोक भारती विद्या कोटली, मारकंडे पब्लिक स्कूल पनारसा, एसआर विद्यामंदिर स्कूल रत्तीपुल, गुरूकुल पब्लिक स्कूल कोतली, शिमला के कमला मेमोरियल स्कूल रामपुर, गीता निकेतन विद्या सूनी, ग्लोवल पब्लिक स्कूल घन्नाहाटी, सिरमौर के गुरू नानक पब्लिक स्कूल जगतपुर, सोलन में न्यू मॉडल स्कूल बरोतीवाला, ऊना में स्वामी विवेकानंनद पब्लिक स्कूल अंब, एसडी पब्लिक स्कूल पलकवाह में स्थापित किए गए है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने खबर की पुष्टि की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App