शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने नवाजे होनहार

By: Jan 31st, 2024 12:17 am

हटवाड़ में कलस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक समारोह में बच्चों ने प्रस्तुति से जमाया रंग

निजी संवाददाता-भराड़ी
जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। जिसमें बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा । इन स्कूलों के निर्माण पर जिला बिलासपुर में ही 200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड में कलस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक समारोह में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत दी। उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के हटवाड़ में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोला जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। डे बोर्डिंग स्कूल जहां विद्यार्थियों को समग्र और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में मददगार होंगे वहीं उनके बौद्धिक और शारीरिक विकास के साथ.साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

इन स्कूलों में हाईटेक स्मार्ट क्लासरूम, खेल के मैदान, इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल और म्यूजिक रूम सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस स्कूल में सभी प्रकार की एक्टिविटी करवाई जाएंगी जिससे बच्चों का चहुंमुखी विकास हो सके। इसमें कलस्टर स्तरीय वार्षिकोत्सव कलस्टर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवाड़ के अन्तर्गत आने वाली 7 पाठशालाओं के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट, पंतेहड़ा व उच्च पाठशाला हम्बोट तथा माध्यमिक पाठशाला बम, घण्डालवीं व बाड़ी.चौक ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुति किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि कलस्टर स्कूल सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए एक मॉडल समग्र शैक्षणिक संस्थान के रूप में कार्य करेंगे। कलस्टर का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास करना है ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सके


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App