40 अग्निशमन बाइक को झंडी, पंचकूला से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सात जिलों के लिए वाहन किए रवाना

By: Jan 9th, 2024 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — पंचकूला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को पंचकूला के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से सात जिलों के 40 अग्निशमन बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शेष 60 बाइक भी जल्द ही बाकी जिलों को सौंप दी जाएंगी। हीरो मोटर कारपारेशन द्वारा कारपोरेट सोशल रिंशपांसिबिलिटि (सीएसआर) के तहत दी गई हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री को अग्शिमन व आपातकाल सर्विंस के डायरेक्टर जनरल डा. यशपाल सिंह ने विस्तार से विभाग के कार्य और समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करनाल, पानीपत, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, जींद और हैड क्वार्टर से आए हुए फायर अधिकारियों से अग्निशमन व आपातकाल की स्थिति से निपटने ओर सिस्टम को और बेहतर करने के लिए चर्चा की और अधिकारियों से सुझाव लिए गए। उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई मांगों को भी जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया।

डिप्टी सीएम ने अग्शिमन व आपातकाल सर्विंस के अधिकारियों को अपने संबंधित क्षेत्र मे गंभीरता से कार्य करने और अग्निशमन विभाग के मुताबिक फायर सिस्टम को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को जिलों में शिक्षण संस्थाए विश्वविद्यालय, कालेज, पैट्रोल, उद्योगों, मैरिज बैंकवेट हाल का निरिक्षण करने और फायर सिस्टम को चैक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी संस्था या उद्योग के फायर सिस्टम खराब हुए है, तो उनको 30 दिन का नोटिस देकर निर्देश दें ताकि वे अपने फायर आपरेर्टस दुरूस्त कर लें। दुष्यंत चौटाला ने सभी जिलों में बड़ी व छोटी औद्योगिक इकाइयों के भी फायर सिस्टम चैक करने के निर्देश दिए और जिन औद्योगिक इकाइयों के फायर सिस्टम खराब हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App