अभिनंदन समारोह में नड्डा पर फूलों की बारिश

By: Jan 6th, 2024 12:17 am

रोड-शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत, तीन राज्यों में जीत पर दी बधाई

निजी संवाददाता-सोलन
तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार को सोलन में आयोजित अभिनंदन समारोह में भारतीय जनता पर्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे। परवाणू से लेकर सोलन तक भाजपा समर्थकों ने उनका गर्मी जोशी के साथ स्वागत किया और सभी कार्यकर्ता उन्हें तीन राज्यों में मिली जीत पर बधाई दी। इस दौरान प्रदेश के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। सोलन के पुराने उपायुक्त कार्यालय से लेकर पुराने बस अड्डा तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रोड़ शो भी किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रोड शो के दौरान सडक़ों के किनारे पर खड़े लोग नड्डा के काफिले के साथ सेल्फी लेते दिखे । रोड शो के दौरान सभी का अभिवादन स्वीकार कर उन्होंने सबको हाथ जोडक़र प्रणाम किया इसके उपरांत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शहर के पुराने बस अड्डे पर मंच पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें हिमाचली शॉल, टोपी व त्रिशूल भी भेंट किया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोलन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां शूलिनी के स्थान पर आने का मौका मिला है। उन्होंने ने कहा कि ये अभिनंदन मेरा नही है किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नही है ये अभिनंदन उस विचारधारा का है जिसने चार चार पीढिय़ों को खपा दिया, उन चार पीढिय़ों ने अपना पूरा जीवन भाजपा को दिया। राज्यस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में जीत भाजपा को मिली है वहीं तेलंगाना में वोट प्रतिशत भाजपा का बढ़ा है। इस दौरान उन्होंने तीन चुनावों में मिली जीत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती है, नड्डा ने कहा कि हर बार कांग्रेस ने झूठ की राजनीति करके इन तीन राज्यों में जीत हासिल की लेकिन झूठ की राजनीति हर बार नही चलती है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं प्रदेश सह -प्रभारी संजय टंडन सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App