जोगिंद्रनगर में कानून के खिलाफ रोष रैली

By: Jan 3rd, 2024 12:16 am

कार्यालय संवाददाता- जोगिंद्रनगर
हिट एंड रन मामले में नए कानून को लागू किए जाने के विरोध में ट्रक यूनियन जोगिंद्र नगर सहित कामर्शियल वाहन चालकों जिसमे टैम्पो यूनियन तथा टैक्सी ऑपरेटर शामिल रहे ने शहर में एक रोष रैली निकाली तथा उपमंडल अधिकारी नागरिक के माध्यम से एक ज्ञापन भेज कर इस काले कानून को वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए और हिट एंड रन मामले में नए कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया।

उधर देशव्यापी हड़ताल के चलते यहां जहां एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म का बोर्ड सोमवार शाम को ही टांग दिया गया था जबकि एक पेट्रोल पंप पर आज दोपहर तक पेट्रोल डलवाने वाले वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। जोगिंद्र नगर के पेट्रोल पंपों पर डीजल की आपूर्ति सुचारू रही जिसके चलते यहां निजी बसें अपने निर्धारित रूटों पर चलती रही। परिवहन निगम की बसों की बात करें तो केवल जोगिंद्र नगर से चंडीगढ़ रूट की एक बस डीजल की कमी के चलते नहीं चल पाई जबकि लोकल रूट पर बस सेवा सुचारू रही। लेकिन आने वाले दिनों में यदि समस्या का कोई हल न निकला तो लोकल बस रूट अवश्य तौर पर प्रभावित हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App