पेंशनरों को एकमुश्त अदायगी करे सरकार

By: Jan 12th, 2024 12:55 am

हिम आंचल पेंशनर संघ द्रंग ने 22वें स्थापना दिवस पर मांगे बकाया लाभ
स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
हिम आंचल पेंशनर संघ द्रंग खंड ने 22वां स्थापना दिवस उपमंडल पद्धर के सामुदायिक भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसके मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षा निदेशक भूप सिंह ने शिरकत की। संघ द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत गर्मजोशी से किया गया। संघ के अध्यक्ष एमसी चौहान ने शालए टोपी देकर मुख्यातिथि को समानित किया। मुख्यातिथि भूप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें मिलजुल कर सभी पेंशनरों को अपनी समस्याओं के बारे सरकार से समय समय पर उठाते रहना चाहिए। उन्होंने सभी को 22वें स्थापना दिवस पर बधाई दी और अपनी ओर से 5100 रुपए संघ को दिए। वहीं सेवानिवृत्त प्रिंसीपल बेसर राम ने अपनी ओर से चाय पान के लिये प्रबंध किया था। संघ के अध्यक्ष एमसीचौहान ने जुलाई 2022 से आज तक डीए की किश्त जारी न करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सरकार के मांग की है कि डीए 34 प्रतिशत दिया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार 46 प्रतिशत के हिसाब से दे रही है ।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा भत्ता 1500 रुपए मासिक दिया जाए । कहा कि पेंशनरों को 31 जनवरी तक का सारा बकाया एक मुश्तदेय हो । पेंशनरों ने सरकार से मांग की है कि 5, 10, 15 प्रतिशत देय भत्ताए 65, 70 व 75 वर्ष पार कर चुके पेंशनरों के मूल वेतन में जोडक़र दिया जाए तथा पंजाब स्तर पर हिमाचल में भी पेंशनरों को नए वेतनमानों की नोटिफिकेशन की जाए। उन्होंनेे सरकार से संशोधित वेतनमान के बकाया राशि को शीघ्र भुगतान करने की गुजारिश की गई। 1/1/2016 के बाद जो कर्मचारी सेवा निर्मित हुए हैं। उनके वेतन निर्धारित मामला सॉल्व नहीं हो रहा है। वह भी शीघ्र हल करके दिया जाए। सरकार से यह भी अनुरोध किया गया कि पेंशनर्स का स्वास्थ्य भत्ता बिलों का भुगतान समय समय पर किया जाए। अन्यथा इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। 22वां स्थापना के उपलक्ष्य पर सभी 80 साल से अधिक वरिष्ठ पेंशनरों को व सभी खंड सदस्यों को स्मृति चिन्ह व टोपी देकर समानित भी किया गया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App