एनपीए, 4-9-14 को बहाल करे सरकार

By: Jan 20th, 2024 12:55 am

मांगों को लेकर गरजे सोलन के डाक्टर्स, काले बिल्ले लगाकर जताया रोष
निजी संवाददाता-कंडाघाट
संपूर्ण प्रदेश में सरकार की ओर से डाक्टरों की कई मांगें पूरी नहीं किए जाने के विरोध मे हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 18 जनवरी से डाक्टर काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दें रहे हैं। यह प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विरोध 24 जनवरी 2024 तक चलेगा। इनकी मुख्य पांच मांगें हैं जिसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) को बहाल करना प्रमुख मांग है। इसके साथ 4-9-14 की बहाली, एड्स कंट्रोल सोसायटी में परियोजना निदेशक का कार्यभार वापस स्वास्थ्य निदेशक को दिया जाए, इसी के साथ पात्रता एवं वरिष्ठता के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, जेडी, डीडी, सीएमओ, एसएमएस, बीएमओ को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दी जाए और किसी को भी सेवानिवृत होने के बाद एक्सटेंशन न दी जाए। सिविल अस्पताल कंडाघाट के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. पीएस नंदा ने बताया कि इस विरोध के कारण हॉस्पिटल आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App