अग्रवाल अस्पताल में जांची सेहत, श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

By: Jan 22nd, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता — यमुनानगर

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समर्पण में अग्रवाल अस्पताल के डाक्टरों द्वारा अपने परिसर में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें त्वचा विशेषज्ञ डा. कार्तिकेय अग्रवाल की टीम ने लगभग 300 रोगियों की जांच की। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुष्मिता अग्रवाल और डा. सरोज अग्रवाल और सर्जन डा. अनिल अग्रवाल न केवल उनकी लैब जांच मुफ्त की गई, बल्कि दवाएं भी मुफ्त उपलब्ध करवाई गईं। त्वचा विशेषज्ञ डा. कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश मरीज अपनी त्वचा की बीमारी को एक प्रकार की एलर्जी समझ रहे थे और इसे इलाज योग्य नहीं समझ रहे थे, जबकि इनमें से अधिकांश मरीज फंगल संक्रमण से पीडि़त थे, जिसका इलाज आसानी से किया जा सकता है।

डा. सुष्मिता अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं में ल्यूकोरिया के ज्यादातर मामले मासिक धर्म के दौरान अस्वच्छता के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को अब एक वैक्सीन के जरिए रोका जा सकता है। अधिकतर लोग अनजान हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सर्जन डा. अनिल अग्रवाल, जो अस्पताल के निदेशक भी हैं, ने कहा कि शिविर में जांच किए गए लगभग 300 रोगियों को सर्जरी की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि उनकी सर्जरी मुफ्त में की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App