होली-उत्तराला… प्रशासन के द्वार संघर्ष समिति

By: Jan 28th, 2024 12:56 am

सडक़ निर्माण कीे मांग को लेकर समिति ने एसी टू डीसी चंबा मनीष चौधरी के माध्यम से उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
होली-उत्तराला सडक़ निर्माण की मांग को लेकर लामबंद संघर्ष समिति ने शनिवार को जिला प्रशासन के द्वार पर दस्तक दी। इस दौरान समिति ने एसी टू डीसी चंबा मनीष चौधरी के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। समिति के प्रतिनिधिमंडल की अगवाई समिति के अध्यक्ष गगन ठाकुर ने की। समिति ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में लाके वाली माता मंदिर से सुरेई नाला तक की दो किलोमीटर सडक़ को दुरूस्त करने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई है। समिति का कहना है कि इस सडक़ के दुरूस्त न होने के कारण आगे चार किलोमीटर सडक़ का प्रस्तावित निर्माण कार्य भी लटक कर रह गया है। समिति के पदाधिकारियों विनोद ठाकुर, अनूप कुमार व सुनील ठाकुर समेत अन्यों का कहना है कि इसी मामले को लेकर क्षेत्र की जनता मौन धरना प्रदर्शन कर पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव भी कर चुकी है।

लिहाजा उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि दो किलोमीटर सडक़ को दुरूस्त करने हेतु बजट का प्रबंध किया जाए। उल्लेखनीय है कि होली- उत्तराला सडक़ के निर्माण की मांग को सिरे चढ़ाने के लिए लेकर समिति का गठन किया गया है। यह समिति भरमौर के विधायक व लोक निर्माण विभाग को मांग पत्र सौंपकर सडक़ निर्माण कार्य को गति देने की मांग कर चुकी है। अब समिति ने सडक़ निर्माण कार्य के लिए लाके वाली माता मंदिर से सुरेई नाला के दो किलोमीटर सडक़ की हालत में सुधार लाने की बजट उपलब्ध करवाकर अगले चार किलोमीटर अवार्ड कार्य को आरंभ करने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App