हुंडई मोटर इंडिया की नई क्रेटा लांच, 70 से ज्यादा फीचर्स, मिलेगी यह सर्विस

By: Jan 18th, 2024 9:54 pm

70 से ज्यादा फीचर्स, मिलेगी एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टेड कार सर्विस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित नई हुंडई क्रेटा को लांच कर दिया है। हुंडई की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज सेंसुअस स्पोर्टीनेस पर आधारित है क्रेटा। नई हुंडई क्रेटा एडवांस्ड एवं हाई-टेक फीचर्स दृ क्वाड बीम एलइडी हेडलैंप्स, हुंडई स्मार्टसेंस लेवल दो एडीएएस, वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड 26.03 सेंटीमीटर एचडी इन्फोटेनमेंट एवं 26.03 सेंटीमीटर डिजिटल क्लस्टर, प्रीमियम इंटीरियर, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स से लैस है। नई हुंडई क्रेटा में 70 से ज्यादा फीचर्स के साथ एडवांस्ड ब्लू लिंक कनेक्टेड कार सर्विस मिलेगी। हुंडई इसमें एक नए पावरट्रेन के साथ पांच पावरट्रेन ऑप्शन प्रदान कर रही है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ उनसू किम ने कहा कि हुंडई के्रटा भारत के पसंदीदा ब्रांड में से है, जिसे नौ लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है और यह गिनती अभी भी बढ़ रही है।

इसने भारत को लाइव द एसयूवी लाइफ बनाया है। नई हुंडई क्रेटा सडक़ पर अपनी जबरदस्त प्रजेंस, एडवांस्ड लेवल दो एडीएएस सेफ्टी, पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन जैसे सेगमेंट के अग्रणी फीचर्स और सहूलियत एवं एक्टिव व पैसिव सेफ्टी फीचर्स साथ भारत में एक बार फिर एसयूवी की दुनिया को नई परिभाषा देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि नई हुंडई क्रेटा न केवल के्रटा ब्रांड की विरासत को कायम रखेगी, बल्कि इसे और ऊपर लेकर जाएगी और देश की अनडिस्प्यूटेड, अल्टीमेट एसयूवी बनी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App