23.5 प्रतिशत बढ़ा ICICI बैंक का मुनाफा

By: Jan 20th, 2024 4:50 pm

मुंबई। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10272 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 8312 करोड़ रुपए की तुलना में 23.5 प्रतिशत अधिक है।

बैंक ने आज यहां जारी वित्तीय लेखा जोखा में कहा कि शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) दिसंबर तिमाही में 13.4 प्रतिशत बढक़र 18,678 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 16,465 करोड़ रुपए थी। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को घटकर 2.30 प्रतिशत हो गया, जो 30 सितंबर, 2023 को 2.48 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को 0.44 प्रतिशत था, जो सितंबर में 0.43 प्रतिशत था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App