अतिक्रमण किया तो कटेगा 4000 का चालान

By: Jan 20th, 2024 12:55 am

नगर निगम कर्मियों ने सोलन बाजार में दुकानों के बाहर सडक़ तक फैलाकर रखे सामान को हटवाया और दी चेतावनी
स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
नगर निगम सोलन की शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद जारी है। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने शहर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमणकारियो पर शिकंजा कसा । नगर निगम के कर्मियों द्वारा दुकानों के बाहर सडक़ तक फैलाकर रखे गए सामान को हटवाया और दुकानदारों को भविष्य के लिए हिदायत दी गई। गौरतलब है कि सोलन के मालरोड, अप्पर बाजार गंज बाजार, लक्कड़ बाजार सभी स्थानों पर अतिक्रमण का सिलसिला आम बात है। निगम द्वारा प्रतिदिन कार्रवाई करने के बाद भी कई दुकानदार टस से मस नहीं हो रहे हैं। इसको देखते हुए अब निगम सख्त कार्रवाई का मन बना रहा है।

समय-समय पर शहर और आसपास में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई अमल में ला रही है और भविष्य में 4 हजार का चालान करने का भी निर्णय लिया गया है। नगर निगम सोलन के अतिक्रमण अधिकारी दीप हंस ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम समय-समय पर शहर और आसपास में अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाही अमल में ला रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी चौक बाजार व अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा यदि कोई अतिक्रमणकारी नहीं मानते है तो सख्त कार्यवाही अमल में लाते हुए 4000 का चालान काटा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App