जिम्मेदारी समझेंगे तो हादसों में आएगी कमी

By: Jan 7th, 2024 12:55 am

सरकाघाट स्कूल में डीएसपी संजीव गौतम ने रोड सेफ्टी पर जगाया अलख
निजी संवाददाता- सरकाघाट
लोग जिम्मेदारी समझेंगे तो सडक़ हादसों में कमी आएगी यह शब्द राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में प्रधानाचार्य सुरेश पठानिया की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आयोजित बच्चों को सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतू बीते गुरुवार को प्रात: कालीन सभा में आमंत्रित डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहे। उन्होंने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान दी। रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ राहुल सुमन ने बच्चों को बहुमुल्य जानकारी प्रदान करने के लिए डीएसपी संजीव गौतम का अभार प्रकट किया। इस दौरान रोड़ सेफ्टी क्लब के सदस्य अशोक शर्मा प्रवक्ता भूगोल, अरुण उपाधाया प्रवक्ता रसायन, राजू डीपी, डीडी प्रेमी, अनिल परवारी कला अध्यापक द्वारा छात्रों की नारा लेखन, निबंध, भाषण एवं लेख, क्विज की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई । कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों सहित अध्यापकों ने स्कूल परिसर से लेकर पूरे बाजार तक रैली निकाली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App