आज बैठक में गूंजेंगे सैंज घाटी के मुद्दे

By: Jan 18th, 2024 12:45 am

शिकायत निवारण समिति सदस्य महेंद्र पालसरा उठाएंगे जनहित की समस्याएं
नगर संवाददाता-सैंज
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता और जिलाधीश आशुतोष गर्ग की उपस्थिति में 18 जनवरी को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक में सेंजघाटी के विभिन्न मुद्दों गूंजने वाले हैं। कागजों में शुरू अनेकों योजनाएं जो धरातल पर बंद हो चुकी हैं, जिसके कारण परेशान जनमानस को सुविधाएं मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया चुके समाजसेवी एवं शिकायत निवारण समिति के सदस्य महेंद्र पालसरा बैठक में विभिन्न मुद्दों को उठाएगें महेंद्र पालसरा ने बताया कि बैठक अनेकों मुद्दे गूंजेंगे जिनमें इन्हें पूरा करने की मांग उठाई जाएगी। हाई स्कूल सिंहण में अध्यापकों के आठ पद खाली हैं सीनियर सेकेंडरी स्कूल शैंशर में विज्ञान संकाय शुरू किया जाए। प्राथमिक पाठशाला मैल दो वर्षों से बिना अध्यापक के चल रहा तथा आंगनबाड़ी केंद्र शाकटी पिछले सात साल से डेपुटेशन के सहारे चल रही है। न्यूली शैंंशर सडक़ में अभी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शुरू नहीं हो पाई है, जबकि इस सडक़ के लिए स्थानीय लोगों ने अपनी पुश्तैनी जमीन दान की है। न्यूली बंजारा रोड पर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पिछले 10 वर्षों से बंद है।

बाढ़ के बाद तहस हुई न्यूली सेंड सडक़ में बसों का आवागमन शुरू हुआ लेकिन अधिकांश बसें न्यूली से 1 किलोमीटर पहले ही वापस मुड़ जाती है। औट-न्यूली और न्यूली से कुल्लू रूट पर चलने वाली विभिन्न निजी व सरकारी बसों को नियमित रूप से चलाया जाए। रघुप्रीत हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा शांधड़ व देहुरिधार पंचायत को जोडऩे के लिए न्यूली में लगाया गया पुल बह गया है जिसे दोबारा लगाया जाए। निहारनी में देहुरिधार व शांघड़ पंचायत को जोडऩे वाला पैदल पुल सैंज परियोजना के बाढ में बह गया है जिसका पुनर्निर्माण किया जाए जबकि शाकटी-मरोड़ को जोडऩे बाला चॅणगा स्थित पुल बाढ़ में बह गया है इसे भी दोबारा बनाया जाए। भारी बरसात से मनु ऋषि मंदिर शैशर के साथ करीब 100 मीटर ल्हासा आ गया है जिसके कारण मंदिर को खतरा हो गया है। इसके अलावा रक्ति खोल से शाकटी होते हुए न्यूली में देवता शांघड़ी तथा सैंज स्थित बुंगडू महादेव के स्थान सहित अनेकों देवस्थान बाढ़ की चपेट में आ गए हैं इनका जीर्णोद्धार किया जाए। सैंजघाटी की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी देहुरी, शांघड़ व शैशर तथा उपस्वास्थ्य केंद्र बाह में पिछले कई वर्षों से स्टॉफ का टोटा है। पार्वती परियोजना, सैंज जल विद्युत परियोजना सहित परियोजनाओं की ओर मुख्य सडक़ों के साथ पानी के स्टोरेज के लिए बड़े टैंक बनाएं जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App