जन आक्रोश रैली ने सारे रिकार्ड तोड़े; दीपेंद्र हुड्डा गरजे; नए साल में बीजेपी-जेजेपी जाएगी, कांग्रेस बनाएगी सरकार

By: Jan 1st, 2024 12:06 am

लाडवा में गरजे सांसद दीपेंद्र हुड्डा; नए साल में बीजेपी-जेजेपी जाएगी, कांग्रेस बनाएगी सरकार

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

हरियाणा से राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नए साल में हरियाणा में होने वाले बदलाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में बीजेपी-जेजेपी सरकार जाएगी और कांग्रेस सरकार आएगी। रिकार्डतोड़ सर्दी में लाडवा में कांग्रेस द्वारा आयोजित जनआक्रोश रैली में भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। भीड़ देखकर गदगद हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अग्नि परीक्षा की तरह ये सर्दी परीक्षा व्यर्थ नहीं जाएगी और हरियाणा में परिवर्तन लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है। 2019 के चुनाव में ही लोग बीजेपी को हटाना चाहते थे। लोग इस सरकार से दुखी थे, इसलिए 14 में से 12 मंत्रियों को जनता ने हराकर घर भेज दिया, लेकिन जेजेपी ने अपने मतदाताओं से विश्वासघात कर बीजेपी की सरकार बनवा दी। 5 साल में न तो 5100 बुढ़ापा पेंशन मिली न फैक्ट्रियों में 75 प्रतिशत रिजर्वेशन मिला। भ्रष्टाचार की नींव पर बनी बीजेपी-जेजेपी सरकार का समझौता 5100 पेंशन देने का नहीं बल्कि अपने भ्रष्टाचार की फाइलें बंद कराने, महकमे बांटकर घोटाले करने का समझौता था।

उन्होंने जेजेपी को चुनौती दी कि पिछली बार तो बीजेपी को जमनापार के नाम पर 10 सीट आ गयी थीख् लेकिन इस बार 1 सीट पर भी जमानत नहीं बचेगी। जनता अपने साथ हुए विश्वासघात का बदला वोट की चोट से लेगी। दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी का जेजेपी से समझौता तोडऩे का समझौता हो गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय हुए कामों को बताते हुए कहा कि 10 साल में हरियाणा के लिए कोई नई परियोजना तो आयी नहीं, बल्कि सरकार ने दादूपुर नलवी नहर तक कैंसिल कर दी। लाडवा बाइपास का काम रोक दिया। जबकि, इस बाइपास के बनने से पूरे इलाके को फायदा होता रोजगार के नए मौके मिलते। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर लाडवा बाइपास का काम पूरा करायेंगे और दादूपुर नलवी नहर का पुनर्निर्माण कराने के साथ ही किसानों को भरपूर मुआवजा भी देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App