नौ महीने में बढ़ा जोगिंद्रा बैंक में 90 करोड़ का कारोबार

By: Jan 6th, 2024 12:17 am

वित्त वर्ष 2023-24 में नौ महीने में बैंक का कारोबार रहा संतोषजनक, लंबित देनदारी और एनपीए अकाउंट के सेटलमेंट पर मंथन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
वित्त वर्ष 2023-2024 की त्रैमासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के 33 शाखा के मैनेजर्स और हैड ऑफिस के एजीएम के साथ चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने और बैंक के प्रबंध निदेशक पंकज सूद ने निजी होटल में बैठक ली। वित्त वर्ष 2023-2024 की 31 दिसंबर तक नौ माह में बैंक का व्यावसाय संतोषजनक रहा है और इसे बेहतर करने के लिए बैंक के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की 31 मार्च 2024 तक बैंक के डिपॉजिट लोन और एनपीए को प्रतिशत करने का टारगेट दिया। वित वर्ष 2023.23 में 31 दिसंबर तक बैंक की कार्यशील पूंजी 1698 करोड़ से बढक़र 1787 करोड रुपए हुई है, जिसमें 90 करोड़ रुपए का इजाफा है। इसी प्रकार जमा पूंजी 1291 करोड़ से बढक़र 1356 करोड़ हुई है, जिसमें 65 करोड़ रुपए का इजाफा है साथ में 31 मार्च 2023 तक बैंक में 569 करोड़ का लोन दिया था वह 31 दिसंबर तक 619 करोड़ रुपए हो गया है जिसमें लगभग 50 करोड़ रुपए का इजाफा है।

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में लंबित देनदारी और एनपीए अकाउंट को लेकर वन टाइम सेटलमेंट फिर से शुरू किया गया है जो की 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। बैंक चेयरमैन मुकेश शर्मा ने सभी लंबित पड़े मामलों को सुलझाने के लिए ग्राहकों से निवेदन किया है कि इस सुनहरे अफसर का लाभ उठाएं। पिछले तीन महीने में बेस्ट परफॉर्मिंग बैंक के मैनेजर को भी सम्मानित किया गया, जिसमें पहले नंबर पर जयनगर ब्रांच, दूसरे नंबर पर सोलन ब्रांच और तीसरे नंबर पर शोभन माजरा की शाखा शामिल रही। इस दौरान बैंक के एजीएम कुलदीप कुमार, एजीएम राम पॉल, एजीएम हरीश कुमार, गुरमीत सिंह, भारत भूषण तहसीलदार रिकवरी करम सिंह हिमराल मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App