महादेव में कुत्तों से घबराकर बाथरूम में घुस गया तेंदुआ

By: Jan 16th, 2024 12:55 am

वन विभाग की टीम ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू, डार्ट गन से बेहोश करने के बाद पिंजरे में कैद
स्टाफ रिपोर्टर, सुंदरनगर
वन मंडल सुकेत के अंतर्गत आने वाले महादेव में सोमवार सुबह 9 बजे के करीब तेंदुआ गांव के साथ लगते खेतों में पेड़ पर चढऩे उपरांत नीचे कुत्तों से घबराने के बाद साथ लगते बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्र के एक मकान के बाथरूम में घुस गया और वन विभाग सुंदरनगर की टीम ने 8 घंटे तक जारी रेस्क्यू ऑपेरशन के बाद तेंदुए को सुरक्षित बेहोश करते हुए बाहर निकाल अपने कस्टडी में लिया गया व तेंदुए सहित क्षेत्र के लोगों की जान सुरक्षित बचा ली गई। सोमवार सुबह वन विभाग सुंदरनगर को महादेव क्षेत्र में एक तेंदुए के पेड़ पर चढ़े होने की सूचना मिली। जिसपर डीएफओ सुकेत राकेश कटोच, डीएफओ कुल्लू वाइल्ड लाइफ राजेश शर्मा सहित वेटेनेरियन सहित वन कर्मियों सहित दलबल सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर बेहद करीब से डीएफ ओ सुकेत और वाइल्ड लाइफ ने पेड़ पर बेहद ऊंचाई पर तेंदुए को देखते हुए स्थिति का जायजा लिया और पाया कि तेंदुए की निगरानी की जाए ताकि वह रात में अपने आप पेड़ से नीचे उतर जंगल मे चला जाए। स्थिति का जायजा लेने के बाद वन कर्मियों की ड्यूटी लगा दी।

अभी वन अधिकारी वापिस कार्यालय पहुंचे ही थे कि उन्हें सूचना मिली कि तेंदुआ पेड़ के नीचे कुत्तों के झुंड होने के कारण डर से पेड़ ने नीचे उतर कर साथ लगते बेहद घनी आबादी वाले रिहायशी मकान के एक बाथरूम में घुस गया है। मौके पर पहुंचे डीएफओ सुकेत राकेश कटोच, डीएफओ वाइल्ड लाइफ कुल्लू राजेश शर्मा सहित वेटनेरियन सहित मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच बाथरूम के चारों तरफ नेट डालकर सुरक्षा घेरा तैयार किया। इतने में महादेव के ही निवासी नाग नामक व्यक्ति ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। डीएफओ सुकेत राकेश कटोच ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति द्वारा बाथरूम का दरवाजा बंद करने से वन कर्मियों को तेंदुए को काबू करने में बहुत मदद मिली। जिसके बाद वन कर्मियों की टीम ने बाथरूम में कैद तेंदुए को बेहोश करने के लिए दरवाजे में एक छेद किया, लेकिन तेंदुआ बाथरूम के अंदर रखी वाशिंग मशीन के पीछे छुप जा रहा था। छेद बड़ा करने के बाद तीन बार डार्टिंग गन से उसे डार्ट करते हुए तेंदुए को बेहोश किया गया। जिसके बाद उसे बाथरूम से सुरक्षित निकालते हुए वन विभाग ने रिकवरी वैन में डालते हुए अपने कब्जे में लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App