धर्मपुर में मैदान पर महाभारत, पहुंची पुलिस

By: Jan 14th, 2024 12:17 am

स्टेटहुड कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान बवाल, जीप के लिए रास्ता छोडऩे की मांग पर अड़े लोग

निजी संवाददाता-धर्मपुर
धर्मपुर मुख्यालय में मनाए जा रहे स्टेटहुड की तैयारी के लिए धर्मपुर के कालेज के खेल मैदान को चौड़ा किया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम को सफ ल बनाया जा सके, लेकिन इस कार्य की जद में छ्पानु सडक़ मार्ग के भी आने से बवाल हो गया है। छपानु सडक़ मार्ग से आने जाने वाले लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। शनिवार को इस कार्य के विरोध में लोग सडक़ों पर उतर आए और काम भी रूकवा दिया। काफी हंगामा होने के कारण मौके पर पुलिस का बुलाना पड़ा। बता दें कि इसी सडक़ मार्ग से छ्पानु गल्लू भरोरी सतरेहड़ मठ्ठी बनावर को संपर्क मार्ग जाता है और इसी मार्ग से धर्मपुर मुख्यालय को लोगों का आना जाना होता है। साथ ही यही सडक़ मार्ग धर्मपुर पुलिस थाना एसडीएम निवास व सिविल अस्पताल के लिए बनाए गए संपर्क मार्ग को भी जाती है। साथ ही साथ यह मार्ग मुख्य बाजार के साथ साथ निर्माणाधीन लघु सचिवालय की निर्माणाधीन बहु मंजिला भवन को भी साथ जोड़ता है लेकिन इस मार्ग के बंद हो जाने से इन सभी गांवों व मुख्य बाजार का संपर्क पूरी तरह से टूट जायेगा। जिसको लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

धर्मपुर पंचायत की प्रधान ज्योति ठाकुर, वार्ड सदस्य यसुमति, सुजाता ठाकुर, युवा क्लब के सदस्य नवदीप ठाकुर, व्यापार मंडल धर्मपुर के सचिव भूप सिंह ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने शनिवार को मौके पर पहुंच कर अपना विरोध दर्ज करवाया और काम को बंद करवा दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि छुट्टी का दिन देखकर लोकनिर्माण विभाग की चार जेसीबी मशीनें दोपहर को इस सडक़ मार्ग की खुदाई में जुट गई और देखते ही देखते इस संपर्क मार्ग को काट दिया है। जो कि लोगों के साथ अन्याय है। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर धर्मपुर पुलिस को बुलवाया और लोगों के विरोध को दबाने का प्रयास किया। धर्मपुर पंचायत की प्रधान ज्योति ठाकुर ने कहा की हमें इस बात की खुशी है की इस बार धर्मपुर में स्टेटहुड कार्यक्रम मनाया जा रहा हैं लेकिन इस तरह की दादागिरी बिलकुल भी पसंद नहीं है कि इस संपर्क मार्ग को कटने से पहले स्थानीय पंचायत को बिलकुल भी विश्वास में नहीं लिया गया। जिससे एक बड़े क्षेत्र व मुख्य बाजार के संपर्क मार्ग को बंद किया जा रहा है। इसके लिए धर्मपुर पंचायत ने प्रस्ताव पारित करके एसडीएम धर्मपुर व जिलाधीश मंडी को पहले ही भिजवा दिया है, लेकिन फिर भी विभाग मनमानी कर रहे हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा को काल करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की और मौके आए कनिष्ट अभियंता अनिल पालसरा ने कहा कि हमे जो आदेश विभाग की ओर से मिले हैं उसी हिसाब से कार्य कर रहे हैं। बाकी इससे ज्यादा उच्च अधिकारी ही बता पाएंगे। जबकि एसडीएम धर्मपुर राजेंद्र गौतम ने कहा कि स्टेटहुड मानने की तैयारियां की जा रही है, लेकिन संपर्क मार्ग के बंद किए जानें की सूचना मुझे नहीं है। उन्होंने कहा कि मंै पिछले पांच दिनों से चुनाव संबंधी प्रशिक्षण से शिमला गया था और आज वापस लौटा हूँ। मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App