लोहड़ी पर सजे बाजार, खूब उमड़े खरीददार

By: Jan 13th, 2024 12:18 am

मंडी शहर में जगह-जगह मूंगफ ली, गजक, रेवडिय़ों से सजीं दुकानें और रेहडिय़ां

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व को लेकर जिलाभर में जगह-जगह मूंगफ ली, गजक, रेवडिय़ों, पॉपकॉर्न की रेहडिय़ां भी सज गई हैं। बाजार में सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग दुकानों में जाकर मिठाइयां और त्यौहार का अन्य सामान खरीद रहे हैं। लोहड़ी पर्व को लेकर शुक्रवार को मंडी के बाजार में काफी रौनक रही। वहीं छोटे छोटे बच्चे भी हर दुकान में जाकर लोहड़ी मांगते हुए नजर आए। पर्व को लेकर स्वयं सहायता समूह की ओर से सेरी मंच पर पहाड़ी लोकल माह, लोकल चावल, पहाड़ी गाय का घी सहित अन्य सामग्री बिक्री के लिए रखी हैं, जिसे लोग काफ ी पंसद कर रहे हैं।

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की माने तो लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व को लेकर उन्होंने कई लोकल उत्पाद जिसमें कोलथ, माह, चावल सहित तिल के लड्डू, देशी घी बिक्री के लिए रखे हैं, जिन्हें लोग काफ ी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि लोहड़ी पर्व के बाद रविवार को प्रदेशभर में मकर संक्राति मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के लोग पारंपरिक तरीके से अन्न की पूजा कर इसका दान करते हैं। मकर संक्रांति पर्व पर तिल, गुड़ और मूंगफ ली का विशेष महत्व होता है। सर्दियों के समय आने वाले इस त्यौहार में घी के साथ खिचड़ी खाने की मान्यता है। इस अवसर पर धार्मिक स्नान करने का भी महत्व रहता है। तत्तापानी के लिए लोहड़ी की रात को ही लोग निकल जाते हैं तथा सुबह ब्रह्ममर्हूत में लोग गर्म पानी के चश्मों में स्नान करते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App