शहीद का दृष्टिबाधित बेटा डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर

By: Jan 1st, 2024 12:12 am

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
सदर क्षेत्र के रतिपुल जोला गांव के शहीद धर्म सिंह के दृष्टिबाधित बेटे सचिन कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आसीन होकर अपने शहीद पिता व माता का नाम रोशन किया है। शत प्रतिशत दृष्टिबाधित सचिन जब दो साल के थे। तो उनके पिता शहीद नायक धर्म सिंह जम्मू-कश्मीर में आपरेशन रक्षक के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।

उसी दिन से सचिन की मां वीर नारी पुष्पा देवी ने अपने बेटे को दिव्यांग होने का दंश नहीं झेलने दिया और अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिलाई और सचिन को सफलतापूर्वक इस मुकाम तक पहुंचाया। सचिन की प्रारंभिक शिक्षा गड्डल स्कूल व घर से हुई। जिसके बाद देहरादून से बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद हायर एजुकेशन सेंट स्टीफंस कॉलेज, एमए, एमफिल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से पूरी की। वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से ही पीएचडी की पढ़ाई भी कंप्लीट कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App