नववर्ष पर 24 घंटे खुला रहेगा माता चिंतपूर्णी का दरबार

By: Jan 1st, 2024 12:08 am

रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजे मां के दरबार, रात 11:30 से एक बजे तक बंद रहेगा नयनादेवी मंदिर

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

नववर्ष के लिए प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों को रंग-बिरंगे फूलों व लाइट्स से सजाया गया है। नववर्ष मेले के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। नववर्ष मेले को लेकर चिंतपूर्णी को अलग-अलग सेक्टर में एरिया बांटा जाएगा। नए साल के लिए मईया के मंदिर रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजाए गए है। इसके अलावा मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए है। प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी भी तैनात कर दिए है। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नए साल के मेले के लिए चिंतपूर्णी मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। नववर्ष पर शक्तिपीठों में मईया की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके अलावा मईया को विशेष व्यंजनों के भोग लगाए जाएंगे। प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों में श्री बज्रेश्वरी देवी, श्री ज्वालामुखी, श्रीनयनादेवी, श्री चामुंडा देवी तथा श्री छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में मईया के स्नान, श्रृंगार व आरती का अलग-अलग समय तय किया गया है।

नववर्ष पर चिंतपूर्णी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। वहीं नयनादेवी मंदिर रात 11:30 से एक बजे तक बंद किया जाएगा। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि इस दौरान मईया का स्नान और श्रृंगार के बाद मईया की एक साथ चार आरतियां की जाएंगी। ज्वाला जी में सुबह पांच बजे मंदिर खुलेगा और आरती के बाद दर्शन शुरू होंगे। मंदिर अधिकारी अनिल सौंधी ने बताया कि जब तक ज्वाला जी मंदिर में श्रद्धालु आते रहेंगे तब तक मंदिर खुला रहेगा। चामुंडा देवी मंदिर और ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में सुबह पांच से लेकर रात नौ बजे तक खुला रहेगा। नव वर्ष पर अगर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है, तो लाइन होने तक मंदिर खुले रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App