घाघस स्कूल में मेधावी सम्मानित

By: Jan 13th, 2024 12:18 am

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बंबर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

निजी संवाददाता-बरमाणा
घागस स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व विधायक एवं महासचिव प्रदेश कांग्रेस बम्बर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कमल देव शर्मा व एसएमसी की अध्यक्षा ने मुख्य अतिथि को शॉल ए पारंपरिक टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चों ने वंदे मातरम गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद मां सरस्वती की पूजा वंदना से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। इसके बाद प्रधानाचार्य कमल देव शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर स्कूल परिवार को बधाई दी और कहा कि इस स्कूल में पहुंचने पर उन्हें यहां ऐसे आयोजन में शिरकत करने से गुड फील का अनुभव हुआ है। स्कूल के प्रिंसिपल कमल देव शर्मा ने अपने पैसे लगाकर स्कूल को रेनोवेट किया है जिसको लेकर खूब सराहना मिली। कहा कि पूर्व और वर्तमान में काफी बदलाव है और सभी को ऐसी विचार धारा रखनी चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों से विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष आशीर्वाद लेने की अपील की ताकि सभी में सकारात्मक विचार उत्पन्न हो। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा प्रदेश की जनता के लिए दी जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया। वहीं मुख्य अतिथि बंबर ठाकुर ने शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से बच्चों दौरा खेलकूद में दिए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App