विधायक सुदर्शन बबलू ने नवाजे मेधावी छात्र

By: Jan 13th, 2024 12:18 am

नैहरियां स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नैहरियां में बड़े ही धूमधाम से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। शुक्रवार को स्कूल में आयोजित इस वार्षिक समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे और बच्चों की खूब हौसला अफजाई की। स्कूल प्रधानाचार्य जरनैल सिंह ने बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। वहीं, स्कूल के छात्रों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक व देश भक्ति की प्रस्तुतियां पेश करते हुए कार्यक्रम को खूब रंगीन बनाया। समारोह में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों व अन्य सभी मेहमानों ने बच्चों की खूब सराहना की।

उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुदर्शन सिंह बबलू ने स्कूल के बच्चों व स्टाफ की सराहना करते हुए स्कूल की बेहतरी व कल्याण के लिए भविष्य में पूरा सहयोग देने की बात कही। समारोह के अंत में विधायक ने स्कूल के मेधावी बच्चों को मेडल देकर उनके अभिभावकों के समक्ष सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App