निरथ को शीघ्र मिलेगा पीने का पानी

By: Jan 31st, 2024 12:16 am

मछाड़ा खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना, विभाग को मिले अढ़ाई करोड़

स्टाफ रिपोर्टर—रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर के अंतर्गत आने वाली निरथ पंचायत के ग्रामीणों को जल्द ही उठाऊ पेयजल योजना की सुविधा मिलने वाली है जिससे लोगों को पेय जल की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा । एसजेबीएनएल की निर्माणाधीन लुहरी परियोजना की प्रभावित इस पंचायत के लिए मछाड़ा खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना बनेगी जिसके निर्माण के लिए परियोजना प्रबंधन ने आईपीएच विभाग को 2 करोड़ 50 लाख की राशि जमा करवा दी है। सोमवार को एलएचईपी (स्टेज-1) प्रबंधन ने स्थानीय विधायक नंदलाल को इस राशि चैक सौंपा।

गौर हो कि उपमंडल के तहत आने वाली मछाडा खड्ड से नीरथ पंचायत तक ये उठाऊ पेयजल योजना के साथ साथ नहर का निर्माण भी किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में पंचायत के विभिन्न गाँवों में पेयजल की समस्या का तो हल होगा ही साथ ही खेतीबाड़ी कार्यों के लिए सिंचाई की सुविधा भी ग्रामीणों को मिलेगी। निरथ पंचायत के कई गाँवों में विशेषकर गर्मियों के समय में पेयजल की ख़ासी क़िल्लत रहती थी, वहीं सिंचाई के लिए भी ग्रामीणों को उचित मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जिसको देखते हुए लंबे समय से क्षेत्रवासी इस योजना के निर्माण की माँग कर रहे थे। वहीं अब माँग पूरी होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने निगम ओर विधायक नंदलाल का आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App