ओपीएस बहाली ऐतिहासिक फैसला

By: Jan 11th, 2024 12:56 am

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने योजनाओं पर जगाया अलख

निजी संवाददाता- धर्मपुर
प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने तथा कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उनका लाभ सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। इसी कड़ी में बुधवार को विधायक चंद्रशेखर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कुम्हारड़ा, पैहड़, ग्राम बनेहरड़ी, चौकी तथा टौर जाजर में लोगों को प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं को सुना। विधायक ने उनकी अधिकांश समस्याओं का निदान मौके पर ही कर दिया और बाकि समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे लगभग प्रदेश सरकार में कार्यरत 136000 कर्मचारी लाभांवित होंगे।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 10000 पद भरने का निर्णय लिया। उन्होंने इस दौरान लोगों को 25 जनवरी को धर्मपुर में होने वाले राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामवासियों एकजुट होने का आवाहन किया ताकि क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धर्मपुर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रधान पैहड़ मीना कुमारी और उप प्रधान नानक चंद भारद्वाज, पंचायत प्रधान कुम्हारड़ा मीना ठाकुर, प्रधान चौकी मुरारी लाल, प्रधान टौर जाजर रितु निराला, उप प्रधान, वार्ड सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App