तीन माह के भीतर होगा ओटीए एग्जाम, राज्य चयन आयोग को स्ट्रीम लाइन करने की बन रही रूपरेखा

By: Jan 3rd, 2024 9:01 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर

प्रदेश सरकार हमीरपुर में गठित किए गए राज्य चयन आयोग को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार द्वारा आयोग के संचालन के लिए नियुक्त किए गए मुख्य प्रशासक सीनियर आईएएस अधिकारी आरके पुरुथी दो सप्ताह में दूसरी बार हमीरपुर पहुंचे और अन्य सदस्यों के साथ मीटिंग की। बुधवार को हुई इस मीटिंग में प्रशानिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा और ज्वाइंट कंट्रोलर फाइनांस प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के 162 पदों के लिए तीन माह के भीतर एग्जाम करवाने और भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल करवाने पर विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा अन्य भर्तियांं, जिनका पेपर लीक मामले से कोई कंसर्न नहीं है, उनका प्रोसेस भी पूरा करवाने को लेकर चर्चा हुई है।

बताते हैं कि आयोग ने विजिलेंस से उन भर्तियों का रिकॉर्ड मांगा है, लेकिन अभी तक रिकॉर्ड नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि राज्य चयन आयोग के माध्यम से भरे जा रहे ओटीए के 162 पदों के लिए 1848 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। भंग होने से पूर्व कर्मचारी चयन आयोग में इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था, लेकिन पेपर लीक मामले के कारण इस भर्ती का प्रोसेस भी लटक गया था। जानकारी है कि अभी पुराने आवेदनों के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल करवाई जाएगी। मुख्य प्रशासक का राज्य चयन आयोग हमीरपुर में यह तीसरा दौरा है। इससे पूर्व वे पहली बार 25 अक्तूबर और फिर 21 दिसंबर 2023 को यहां आए थे। मुख्य प्रशासक आरके पुरूथी ने बताया कि ओटीए के एग्जाम को जल्द मुक मल करवाने सहित आयोग को स्ट्रीम लाइन करने के बारे में मीटिंग में चर्चा की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App