डीएवी स्कूल चंबा में गूंजे देशभक्ति के तराने

By: Jan 26th, 2024 12:55 am

पूर्ण राज्यत्व दिवस के कार्यक्रम में आईटीआई चंबा के प्रिंसीपल ईं. विपिन शर्मा ने की शिरकत
नगर संवाददाता-चंबा
डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में गुरुवार को पूर्ण राज्यत्व दिवस कर लो आसमान मुठठी में थीम के तहत मनाया गया। कार्यक्रम में आईटीआई चंबा के प्रिंसीपल ईं विपिन शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसीपल अशोक कुमार गुलेरिया ने की। उन्होंने दीप प्रज्जवलन की रस्म के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। प्रिंसीपल अशोक कुमार गुलेरिया ने उपस्थित जनसमूह को पूर्ण राज्यत्व दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारा हिमाचल प्रकृति व कला संस्कृृति के साथ-साथ अपने साहस व शौर्य के लिए जाना जाता है।

उन्होंने हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल को अस्तित्व में लाने और विकास की आधारशिला रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। करीब तीन दशक तक कुशल प्रशासक के रूप में जनभावनाओं व संवेदनाओं को समझते हुए हिमाचल में विकास को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिवार, स्कूल व समाज को एकजुट होकर बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अलावा काफी तादाद में छात्रों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App