फिंडपार सडक़ पर अतिक्रमण से लोग परेशान, सौंपा ज्ञापन

By: Jan 7th, 2024 12:54 am

गाड़ी न पहुंचने के कारण पीठ पर लाना पड़ रहा सामान, उपमंडल अधिकारी नागरिक को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
फिंडपार सडक़ पर दोनों तरफ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे सडक़ बंद हो गई है। ऐसे में फिंडपार गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त चंबा से शिकायत की है। वहीं, आरसी पांगी, दंडाधिकारी पांगी और एक्सिइएन लोक निर्माण विभाग पांगी को भी पत्र भेजकर अतिक्रमण को हटाकर सडक़ को खुलवाने की मांग की है। उपमंडल अधिकारी नागरिक किलाड़-पांगी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का हल करने की गुहार लगाई है। महिला मंडल फिंडपार पांगी प्रधान मीना कुमारी, सेक्रेटरी नैना देवी, युवक मंडल प्रधान लाल चंद, वीरेंद्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राजिंद्र शर्मा, दीपेंदर शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया है कि वर्ष 2007 में कई सालों के प्रयास के बाद फिंडरू से लेकर फिंडपार पुल तक जीप योग्य सडक़ का निर्माण किया था और लोग अपना राशन, घर निर्माण की सामग्री आदि जीप, ट्रैक्टर के माध्यम से फिंडपार पुल तक पहुंचाते थे। परंतु समय के साथ वह लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण इस सडक़ पर गांव फिंडरूू के लोगों द्वारा अवैध निर्माण करके व सडक़ के दोनों तरफ घर बनने व कंटीली तार लगाने के कारण सडक़ संकरी हो गई है। कई बार ग्रामीणों द्वारा इस सडक़ पर गाड़ी, व कार चलाने का प्रयास किया, लेकिन कंटीली तार लगी होने के कारण वाहन मालिकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

वहीं,एसकेटीटी-संसारी-किलाड़ थिरोट सडक़ एच-26 जो कि पांगी घाटी को लाहुल व जम्मू कश्मीर से जोड़ती है। इस सडक़ का निर्माण होने से पहले फिंडरू-फिंडपार सडक़ से ही लोग पैदल पांगी मुख्यालय किलाड़ पहुंचते थे। जिसका राजस्व विभाग के कागजात में भी यह सडक़ लगभाग 9.5 फुट से लेकर 12 फुट तक दर्ज है। राजस्व विभाग का मेप संग्लान है, जबकि आज यह सडक़ मात्र 4-5 फुट रह गई है। इस संबंध में सीएम हेल्प्लाइन 1100 के माध्यम से शिकायत भी की गई थी। अक्तूबर महीने को बरसात के कारण बहुत बड़ा स्लाइड हुआ था। इतना समय बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा मलबा हटाया नहीं गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इन कारणों व विभाग की लापरवाही कारण फिंडपार वासियों को राशन व अन्य सामान फिंडरू से पीठ पर लादकर लगभग 4-5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। राजस्व विभाग के माध्यम से उपरोक्त सडक़ की निशानदेही करवाने के बारे व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पांगी स्थित किलाड़ को इस सडक़ से शीघ्र अतिक्रमण हटवा कर इस सडक़ को चौड़ा करवाने बारे आदेश देने की उपायुक्त से गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App