भराड़ी में एक साल बाद भी रास्ते से नहीं हटा अवैध पत्थरों का ढेर

By: Jan 14th, 2024 12:17 am

प्रशासन के आदेशों पर भी विधवा बुजुर्ग को नहीं मिला न्याय

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
सुंदरनगर के महादेव के भराड़ी में एक साल से रास्ते से अवैध रूप से रखे पत्थर हटाने में विभाग नाकाम रहा है। प्रशासन के आदेशों पर भी बुजुर्ग विधवा को न्याय नहीं मिल पाया है। विधवा वृद्ध महिला के इकलौते बेटे की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई है। महिला इससे बहुत दुखी और परेशान रहती है। लोक निर्माण विभाग धनोटू के अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई की बजाय मामले को कारवाई में लपेट दिया है। चांबी ग्राम पंचायत वासी बुजुर्ग विधवा महिला स्नेहलता शर्मा विभागों से कार्रवाई की मांग के लिए भटक रही है। विधवा महिला स्नेहलता शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग करीब एक साल के अरसे से रास्ते में पड़े पत्थर हटाने में नाकाम रहा है। प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर धरातल में ना कब्जा हटाया गया और ना ही रास्ते में पड़े पत्थर हटाए गए हैं।

गौर हो कि धनोटू उपमंडल के करसोग रूट की धनोटू जयदेवी रोहानगलू संपर्क सडक़ पर भराड़ी गांव में बुजुर्ग विधवा स्नेह लता शर्मा के घर है। घर और सडक़ के बीच लोक निर्माण विभाग की भूमि है। जिस पर सडक़ के दूसरी तरफ के व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर पत्थर फेक कर रास्ता ही बाधित किया हुआ है। जिससे जहां विधवा के घर में आवाजाही बाधित है। विधवा ने सुंदरनगर और जिला प्रशासन से पत्थर हटाने की गुहार लगाई है। जिस पर प्रशासन ने पत्र लिखते हुए 12 अप्रैल 23 को विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश किए है, लेकिन रसूखदार व्यक्ति के दबाव में कार्रवाई की बजाय मामले को कागजों में उलझाया गया है। पंचायत वार्ड सदस्य कामेश्वर ने कहा कि बार-बार संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार भी लगाई गई। वहीं इस मामले में विभाग के धनोटू कार्यालय में संपर्क करने पर पता चला कि वर्तमान में सहायक अभियंता का पद खाली है। इस विभाग में कार्रवाई करने में अधिकारी ही मौजूद नहीं है। जबकि सुंदरनगर एसडीएम गिरीश समरा ने मामले पर त्वरित कार्रवाई के बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App