दडक़ा में पाइप चोर के मंसूवों पर फेरा पानी

By: Jan 20th, 2024 12:55 am

जलशक्ति विभाग की पाइपें लोड कर रहा था आरोपी, टीम के पहुंचते ही मौके से फरार
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू की लगघाटी में दडक़ा के पास जलशक्ति विभाग की पाइपों को एक शातिर चोरी कर ले जा रहा था। लेकिन उसका चोरी करने का मिशन तब असफल हुआ, जब जलशक्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक में लोड हो रही पाइपों को बरामद किया। वहीं, पाइपों को चोरी करने वाला व्यक्ति फरार हो गया है। जलशक्ति विभाग ने कुल्लू पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार दडक़ा में जलशक्ति विभाग ने एक स्कीम की पाइपें जमा कर रखी थी। वहीं, बीते गुरुवार दोपहर के समय एक शातिर ने इन पाइपों को चुराने की योजना बनाई। पाइपों को चुराने के लिए बाकायदा मजदूरों को भी हायर किया था। वहीं, ट्रक यूनियन से एक ट्रक हायर किया था। वहीं, ट्रक को बुलाकर उसमें 25 के करीब पाइपें लोडिड भी की थी। इसी बीच विभाग के कर्मचारी ने ट्रक में लोडिड हो रही पाइपों को देखा।

शक होने पर कर्मचारी ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर लोडिड हो रही पाइपों को बरामद किया। यह पाइपें 7 से 10 लाख की थी। शातिर मौके से फरार हो गया। जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अमित बोध ने बताया कि विभाग की टीम ने मौके पर ही चोरी की जा रही पाइपों को बरामद किया है। इसकी एफआईआर पुलिस में दर्ज करवाई गई है। एसएचओ कुल्लू मुनीष शर्मा ने बताया कि पाइपें सभी रिकवर की गई हैं। विभाग ने कुल्लू थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, जो व्यक्ति पाइपों को चुराने की कोशिश कर रहा है, वह अंडरग्राउंड हो गई है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App