बद्दी में जहरीली हुई हवा; वायु प्रदूषण में देश के टॉप तीन शहरों में शुमार, सीपीसीबी ने जारी किए आंकड़े

By: Jan 15th, 2024 10:20 pm

विपिन शर्मा
बद्दी। हिमाचल के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में वायु प्रदूषण थमने का नाम नही ले रहा है , बीते रविवार को बद्दी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 438 रिकॉर्ड किया गया । इसके साथ ही रविवार को बद्दी देश के टॉप तीन प्रदूषित शहरों में शुमार हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 48 अंक बढ़कर 447 पर पहुंच गया था जबकि दिल्ली के साथ-साथ नोएडा (456) में भी हवा जानलेवा रही। ऐसा नहीं कि बढ़ता प्रदूषण केवल दिल्ली-नोएडा जैसे बड़े शहरों को अपने आगोश में ले रहा है, इस मामले में हिमाचल प्रदेश के बद्दी में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 438 रिकॉर्ड किया गया है।

सीपीसीबी के आंकड़ो के अनुसार देश के 27 शहरों में स्थिति जानलेवा बनी हुई है, जहां सांस लेना दुश्वार हो चला है। आइजोल देश का सबसे साफ शहर बना हुआ है, जहां एक्यूआई 33 रिकॉर्ड किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 14 जनवरी 2024 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 252 में से महज नौ शहरों में हवा ‘बेहतर’ (0-50 के बीच) रही। वहीं 53 शहरों में वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ (51-100 के बीच) थी, जबकि 109 शहरों में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ (101-200 के बीच) रही। अलवर-बुलन्दशहर सहित 54 शहरों में प्रदूषण का स्तर दमघोंटू (201-300 के बीच) रहा, जबकि 23 शहरों में प्रदूषण का स्तर जानलेवा (301-400 के बीच) है। वहीं चार शहरों बद्दी (438), दिल्ली (447), ग्रेटर नोएडा (421) और नोएडा (456) में स्थिति गंभीर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App