नारायणगढ़ में डिपो धारकों का हल्ला, राशन डिपो यूनियन ने जिला प्रधान गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में किया प्रदर्शन

By: Jan 9th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता — नारायणगढ़

राशन डिपो धारक यूनियन के सदस्यों ने जिला प्रधान गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में नारायणगढ़ में बैठक कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बैठक में मौजूद डिपो धारकों को जिला अंबाला के चेयरमैन अरुण कपूर, अंबाला छावनी कमेटी के प्रधान लखमीर सिंह, हरियाणा डिपो धारक यूनियन के मुख्य सलाहकार राजेश झा, जिला उपप्रधान रवि शर्मा, शहजादपुर के प्रधान गुरचरण सैनी, बराडा के प्रधान मंजीत सिंह ने भी संबोधित किया। जिला प्रधान ने बताया कि डिपो धारक सरकार के समक्ष बार-बार अपनी मांगें रख चुके हैं। अब मजबूर होकर डिपो धारक पूरे हरियाणा प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर पहली जनवरी से 15 जनवरी तक हड़ताल पर हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से डिपो धारकों की मांगें तुरंत मानने की मांग की।

जिला प्रधान ने कहा कि यदि सरकार ने जायज मांगों को नहीं माना, तो आंदोलन को आगे बढाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिपो धारकों की मुख्य मांगों में लाइसेंस प्रणाली के तहत आयु सीमा की शर्त को हटाया जाना, डिपो धारक को संविदा कर्मचारी घोषित करना, मशीनों को बदलना चाहिए ताकि 5जी नेटवर्क वाली मशीन में अंगूठा लगाते समय लोगों को परेशानी न हो, डिपो धारक को 60 वर्ष की आयु के बाद भी डिपो चलाने की अनुमति देना व अपने रिश्तेदार को डिपो स्थानांतरित करने की अनुमति देना, डिपो धारकों की कमीशन बढाना, डिपो धारकों की मानदेय 35 हजार रुपए मासिक करना, डिपो धारक को 20 हजार रूपये मासिक पेंशन देना, एक डिपो में पात्र परिवारों की संख्या 300 से बढाकर 1200 परिवार करना, डिपो के लिए प्रतिभूति राशि घटाकर एक हजार रूपये करना, डिपो लाइसेंस आजीवन लागू करना, कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले डिपो धारकों के परिजनों को डिपो आबंटित करना व 50 हजार रूपये मुआवजा देना, बीपीएल की पात्रता में लाल डोरा मकान की पात्रता शर्त को हटाया जाना, डिपो धारकों को सरकार के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App