पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने जीता फुटबाल टूर्नामेंट; जीएनए विश्वविद्यालय फगवाड़ा में 77 टीमों ने दिखाया दम

By: Jan 1st, 2024 12:06 am

जीएनए विश्वविद्यालय फगवाड़ा में नार्थ जोन-नार्थ वेस्ट जोन खेलों में 77 टीमों ने दिखाया दमखम

सतपाल शर्मा—जालंधर

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 से 26 दिसंबर नॉर्थ जोनल और नॉर्थ वेस्ट जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में करवाया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षा और खेल विभाग द्वारा किया गया। विभाग के डीन डा. परमप्रीत और प्रोफेसर डा. सुरेश कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन के साथ-साथ नॉर्थ वेस्ट जोन के सभी विश्वविद्यालयों की कुल 77 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बेहद रोमांचक फुटबॉल मैच देखने को मिले। टूर्नामेंट में खेल रहे सभी खिलाडिय़ों और उनकी स्पोर्ट टीम के लिए विश्वविद्यालय में समग्र व्यवस्थाएं की गई। जिसके तहत खिलाडिय़ों के लिए आवास, खान-पान, चिकित्सा सुविधाएं और अच्छे खेल के मैदान तैयार किए गए।

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में पहला स्थान पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, दूसरा स्थान जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, तीसरा स्थान जीएनडीयू अमृतसर व चौथा स्थान पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने हासिल किया। इसके साथ नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में पहला स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, दूसरा स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, तीसरा स्थान एमडीयू रोहतक व चौथा स्थान सीबीएलयू भिवानी ने हासिल किया। सभी विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को मेडल्स और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। इस दौरान टूर्नामेंट में मुख्य मेहमान के तौर पर जिला कपूरथला के एसएसपी वत्सला गुप्ता व उनके साथ एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह पहुंचे। यूनिवर्सिटी चांसलर गुरदीप सिंह सीहरा ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ खेलने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यूनिवर्सिटी द्वारा इस तरह के प्रयास जारी रखे जाएंगे, जिससे छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास में सहायता मिलती रहेगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App