छोटी काशी में भक्तों की कतारें

By: Jan 2nd, 2024 12:16 am

नए साल पर भूतनाथ मंदिर और शहर के अन्य भी मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
नव वर्ष शुरू होते ही छोटी काशी के मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। छोटी काशी के भूतनाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही भगवान के दर्शनों के लिए कतारों पर खड़े रहे। भक्तों ने नए वर्ष की शुरुआत भगवान के दर्शनों से की। वही इस वर्ष के प्रथम दिन सोमवार होने के चलते शिव मंदिरों में अधिक भीड़ देखने को मिली। भक्त सुबह से ही कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। भूतनाथ मंदिर मंडी में भी भक्तों की कतारें मुख्य द्वार से बाहर तक लगी दिखी। भक्तों की अस्था देखते ही बनती थी। भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सोमवार से नव वर्ष की शुरुआत हुई है और सोमवार भगवान शिव कोअति प्रिय है। उन्होंने कहा कि सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है और इस दिन भक्त भगवान की विशेष पूजा कर मन चाहा आर्शीवाद प्राप्त करते हैं।

उन्होंने मंगल कामना करते हुए कहा कि भगवान शिव सभी देश व प्रदेश वासियों को आर्शीवाद प्रदान करें, जिससे नव वर्ष सहज, सरल और बेहतरीन गुजरे। वहीं बाबा भूतनाथ मंदिर में दर्शन करने आई श्रद्धालु माया शर्मा ने कहा कि बाबा भूतनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी हुई हंै और वह बाबा भूतनाथ के मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी देशवासियों के लिए मंगल कामना की है। मंदिर में दर्शन करने आई कविता चंदेल ने कहा कि नए साल के पहले दिन वह अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हैं और दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। उन्होंने सभी देश वाशियों को नव वर्ष की बधाई दी। बाबा भूतनाथ मंदिर मंडी का सबसे पुराने मदिरों में से एक है, जिसका निर्माण तत्कालीन राजा अजबर सेन ने करवाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App