अकेले रणबीर ने संभाले कई बेसहारा पशु

By: Jan 15th, 2024 12:53 am

सैकड़ों बेजुबानों को कर रहे चारे का प्रबंधन, प्रशासन से नहीं मिली कोई मदद
निजी संवाददाता-थुनाग
सराज विधानसभा क्षेत्र के बागाचनोगी के गांव मझौली के रहने वाले रणवीर सिंह अकेले ही लगभग सैकड़ों पशुओं को चारा खिला रहा है। रणवीर सिंह को ना तो पंचायत प्रशासन न प्रशासन की ओर से कोई पैसा मिल रहा है। रणवीर सिंह निशुल्क भाव होकर इन आवारा पशुओं की सेवा कर रहा है। एक तरफ जहां रणवीर सिंह पशुओं को चार तो खिला रहा दूसरी तरफ जो पशु मर जाते हैं उन्हें खुद ही गड्ढे में दबाने का काम भी कर रहा है। शिबाखड, बागाचनोगी की इर्द गिर्द लगभग सैकड़ों आवारा पशु हैं जिसको पिछले 20 दिनों से मझौली गांव के रणवीर सिंह गांव से चारा इक_ा करके खिला रहे हैं और रात के समय में इन पशुओं को पंचायत के द्वारा बनी गोशाला में ठंड से बचने के लिए रख देता है और अगले दिन अकेला ही इन पशुओं को जंगल में चारे के लिए छोड़ देता है।

रणवीर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने एसडीएम थुनाग, विकास खंड अधिकारी जंजैहली को भी सूचित किया था कि इन आवारा पशुओं के रखरखाव के लिए उचित व्यवस्था की जाए लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया।वहीं रणवीर सिंह ने बताया कि अभी अकेले ही इन पशुओं को लोगों की मदद से चारा इक_ा करता है और इन पशुओं की देखभाल कर रहा है। रणवीर सिंह को किसी की ओर से भी कोई वेतन नहीं मिल रहा है। वह निशुल्क होकर इस सेवा में लगा हुआ है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App