टीहरा स्कूल के होनहारों पर बरसे इनाम

By: Jan 10th, 2024 12:55 am

छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां, मुख्यातिथि ने बांटे पुरस्कार
निजी संवाददाता- टीहरा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टीहरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया समारोह के मुख्यातिथि सेवानिवृत्त चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पन्नालाल वर्मा रहे। स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें सॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य केशव राम ठाकुर द्वारा की गई। कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य द्वारा पाठशाला की उपलब्धियां आधारभूत सुविधाओं एवं छात्रों के पठन-पाठन के लिए आवश्यक सुविधाओं सहित समस्त अध्यापकों एवं छात्रों के सहयोग की सराहना की। स्कूल की अन्य गतिविधियों पर प्रकाश डाला वार्षिकोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान नृत्य नाटक पंजाबी भांगड़ा पहाड़ी नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों व उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहना की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पवन ठाकुर रविंद्र कुमार कुलदीप सिंह चौहान अनिल कुमार यशवंत सिंह जितेंद्र पठानिया राकेश कुमार जितेंद्र कुमार द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पन्नालाल वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में ईमानदारी एवं सत्य निष्ठा से की गई मेहनत हमेशा सफल होती है।

उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहकर अन्य गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई में अपना ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत टीहरा अंजू रांगड़ा एसएमसी प्रधान अनिल कुमार व एसएमसी सदस्य सेवानिवृत्ति डीपीई सुखराम राणा एसडीओ जगदीश चंद्र वर्मा, पृथी पाल शर्मा, बीडीसी सदस्य मनीषा शर्मा, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य दीवान चंद प्रवक्ता, प्रकाश चंद एमआईई, देवधार के प्रधानाचार्य दीनानाथ पठानिया सहित अनेक गन्य मान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा शैक्षणिक खेल व विभिन्न गतिविधियों में अब्बल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए पुरस्कार प्राप्त करने वालों में खेल गतिविधियों में विश्वजीत पीयूष रिया कुमारी प्रकृति अंकिता, अलीशा, अदिति पारूल रिया कीर्ति ठाकुर, अलीशा व अदिति वहीं एनएसएस में कषि कांत व शिवानी एनसीसी में कीर्ति ठाकुर व शुभम स्कॉट गाइड में मनीष व साहिल चिल्ड्रन साइंस में आदर्श शर्मा व रिदिमा तथा वर्ष के बेस्ट स्टूडेंट में पीयूष पठानिया व रिया कुमारी को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App