बलद्वाड़ा स्कूल के मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Jan 20th, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता-पटड़ीघाट
श्रीमती शैलबाला राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलद्वाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन ठाकुर बतौर मुख्यातिथि इस समारोह में उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य शकुंतला चंदेल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यालय में चल रही शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिभावकों व मेहमानों को अवगत करवाया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में मौजूद अभिभावकों व मेहमानों का मन मोह लिया। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छठी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले क्रमश: शगुन कुमारी, ऐंजल, सुनाक्षी चंदेल, सातवीं कक्षा में शिव प्रताप, आदित्य कटोच, संपूर्णा, आठवीं कक्षा में आस्था धीमान, रोशियो शर्मा, यासीन, नौवीं कक्षा में कर्ण कुमार, शौर्य, जैस्मीन कपूर, दसवीं कक्षा में गौरी, पंकज धीमान, भरत ठाकुर, प्लस वन विज्ञान संकाय में हुस्न लाल, राधिका ठाकुर, कणिका कुमारी, उमेश शर्मा,संजीव कुमार, भानू देवी, विपुल शर्मा$, प्लस वन कला संकाय में तान्या, ध्रुव, प्रियंका कौंडल, पीयूष ठाकुर, प्लस टू विज्ञान संकाय में पिया धीमान, समृद्धि, अंजलि तथा वाणिज्य संकाय में कार्तिक धीमान, आंचल, शामली इसी तरह कला संकाय में साक्षी,नेहा शर्मा, इरिका रानी आदि मेधावी बच्चों को मेरिट आधार पर पुरस्कृत किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले विद्याथिज़्यों में इशिता चंदेल,गौरी, मनीषा, संपूणाज़्, शिवानी, काजल, धनंजय, शिव प्रताप, शानू, हिनांशी, सिमरन, आकाश आदि को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विद्यालय में सेकेंडरी स्तर पर संपन्न हुई प्रतियोगिता में भाव्या शर्मा को प्रथम रहने पर, बेस्ट स्टूडेंट्स के पुरस्कार से अक्षद चंदेल व सोनल ठाकुर, कला उत्सव की खंड स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर हासिल करने के लिए अनामिका को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App