बाल्ट स्कूल के मेधावियों पर बरसे इनाम

By: Jan 11th, 2024 12:55 am

समाजसेवी जगदीश ठाकुर ने चीफ गेस्ट में रूप में शिरकत कर छात्रों को किया सम्मानित
नगर संवाददाता- नेरचौक
राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बाल्ट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी जगदीश ठाकुर ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया, उपरांत उसके स्कूल मुख्य अध्यापक राजेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि को शाल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अध्यापक राजेंद्र कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढक़र स्कूल की गतिविधियों एवं उपलब्धियां के बारे में सभी को अवगत करवाया और स्कूल की कुछ समस्याओं से भी मुख्यातिथि को अवगत करवाते हुए उनके समाधान के लिए सहयोग करने की मांग रखी। कार्यक्रम में स्कूल विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर सभी को आनंदित किया। मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहारों को मेडल व स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त करने वालों में अकुल ठाकुर, शिवानी, अमन, रजत, पल्लवी, कोमल नायक, वंश, भारत, दिव्या, सानिया कुमारी, सानवी, मुस्कान, लक्ष्य, पूजा, हिमानी, पूनम, मोहित कुमार, शिवानी, करण, चंचल कुमारी आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य तिलक राज शर्मा, प्रधानाचार्य मीनाक्षी जोशी, एसएमसी प्रधान रमेश कुमार, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य हंसराज, सेवा निवृत लाइब्रेरियन सुरेंद्र कुमार, सेवानिवृत्ति भाषा अध्यापक हरि सिंह, क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे। उन्होंने स्कूल को बच्चों की वेशभूषा के लिए 51 हजार राशि प्रदान की तथा स्कूल की एक छात्रा को बेहतर प्रदर्शन करने पर ग्यारह सौ रुपए बतौर इनाम भेंट किए। उन्होंने बाल्ट क्षेत्र के पूर्व में रहे बीडीसी सदस्य स्वर्गीय रमेश शर्मा को याद करते हुए उनकी स्मृति में स्कूल परिसर में एक लाइब्रेरी भवन बनाने का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App