किन्नौर में जिंदगी का आखिरी सफर बन गया रोड शो

By: Jan 18th, 2024 12:55 am

दर्दनाक हादसे का शिकार बने पांच युवक एक ही कंपनी में थे तैनात, हंसी मजाक करते मौत के मुंंह में समाए
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
किन्नौर में रोड शो के लिए निकले पांच युवकोंं का सफर अंतिम सफर बन गया। एक-दूसरे से हंसी मजाक कर रहे पांचों दोस्तों को क्या पता था कि आगे मौत उनका इंतजार कर रही है। बुधवार सुबह जैसे ही गाड़ी में सवार पांचों युवक शिलती रोड पर पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होने से खाई में समा गई। हादसा इतना भयानक था कि पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत का शिकार बने सभी युवकों की उम्र 24 से 29 वर्ष के बीच है। यह सभी युवक एक साथ महिंद्रा शोरूम में कार्यरत थे। किन्नौर जिला के कल्पा, शोंग, सापनी, खावंगी व बारंग गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे। लोगों के अनुसार जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है उस स्थान पर सडक़ काफी तंग है। शिलती सडक़ पर बीते कुछ महीनों से वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। कई वाहन चालकों ने महसूस किया है कि शिलती संपर्क मार्ग पर कई स्थानों पर शार्प मोड़ होने के साथ-साथ कई स्थानों पर सडक़ काफी तंग है। ऐसे स्थानों पर वाहन चलाते हुए चालकों को सावधानी बरतने बहुत आवश्यकता रहती है। वाहन चालकों ने सरकार-प्रशासन से अपील की है कि विभाग को आदेश जारी कर ऐसे सभी ब्लैक स्पोट को चिन्हित कर उन सभी स्थानों को दुरुस्त किया जाए, ताकि अनहोनी घटनाओं को रोका जा सके।

मृतक 25 से 29 के बीच
इन युवकों में अरुण सिंह पुत्र इंदर लाल गांव शोंग उम्र 29 वर्ष जिला किनौर, अभिषेक पुत्र राकेश कुमार गांव कल्पा उम्र 24 वर्ष जिला किन्नौर, उपेंद्र सिंह पुत्र रविंद्र कुमार गांव सापनी उम्र 25 वर्ष जिला किन्नौर, तनुज पुत्र श्याम लाल गांव खावंगी उम्र 25 वर्ष जिला किन्नौर सहित समीर पुत्र भगत चंद गांव बारंग उम्र 26 वर्ष जिला किन्नौर का बताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App